झाझा. थाना क्षेत्र के घोड़पारण गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें दोनों ओर से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये. एक पक्ष से चमेली देवी, बबिता देवी ,मंटू यादव, ईश्वर यादव व दूसरे पक्ष से घायल विष्णुदेव यादव घायल है. घायल बबीता देवी ने बताया कि हम अपने खेत में धान रोप रहे थे. तभी जीवालाल यादव, विष्णुदेव यादव समेत कई लोग आया और गाली-गलौज करते हुए जमीन से हटने को कहा. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल विष्णुदेव यादव ने बताया कि यह मेरी जमीन है. पहले पक्ष के लोग जबरदस्ती मेरे खेत में धान रोप रहा था. जब ऐसा करने से मना किया तो उनलोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर हम लोगों को घायल कर दिया. दोनों पक्षों कि और से थाना में आवेदन दिया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नदी में नहाने के दौरान युवक को पीटकर किया घायल
जमुई. जिले के पत्नेश्वर नदी घाट पर सोमवार को नहाने के दौरान अज्ञात लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक मलयपुर थाना क्षेत्र के बलवाडीह गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया कि मैं सोमवार को पत्नेश्वर नाथ मंदिर पूजा करने आया था. नदी में नहाने के दौरान कुछ अज्ञात लोग अचानक गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है