जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटिया गांव में बीते बुधवार की रात ससुर ने ईंट से मार कर अपने दामाद को घायल कर देने का मामला सामने आया है. घायल दामाद को परिजन द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल दामाद बरहट थाना क्षेत्र के भुदान पूरी गांव निवासी दरोगी मांझी के पुत्र गोरेलाल मांझी ने बताया कि मेरी पत्नी बीते 6 माह से अपने नैहर मटिया में रह रही है. बुधवार की शाम मैं अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल मटिया पहुंचा जहां पत्नी फोन पर किसी से बातें कर रही थी. इस बात को लेकर मेरा पत्नी के साथ झगड़ा हो गया. इसी झगड़ा के रंजिश में ससुर बच्चू मांझी, पाबो मांझी, बोना मांझी सहित अन्य लोगों ने ईंट से हमला कर दिया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

