चंद्रमंडीह. चकाई पंचायत के सरकार भवन में सोमवार को आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री महाअभियान शिविर तकनीकी खामियों की भेंट चढ़ गया. कड़ाके की ठंड बावजूद शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि सर्वर ठप्प है. कई घंटे तक इंतजार के बाद भी जब व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ी संख्या में किसान बिना पंजीकरण कराए ही वापस लौटने को मजबूर हो गये. शिविर में आये जमना मंडल, राजेंद्र पासवान, नकुल पासवान, मुंशी मियां,सुशीला हांसदा, शाहिदा खातून, शंकर साह, सरिता देव, अमरनाथ चौधरी, रेखा देवी आदि ने बताया कि हमलोग घर का जरूरी काम छोड़कर सुबह 10 बजे से यहां बैठे हैं. कड़ाके की ठंड में उम्मीद थी कि कैंप में काम जल्दी हो जायेगा लेकिन सर्वर नहीं रहने के कारण कुछ भी नहीं हो पाया. वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारी विनीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने तकनीकी समस्या का हवाला दिया. बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण आज किसानों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. यह हमारे हाथ में नहीं है. इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

