26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनर्वास व दस गुना मुआवजे के लिए किसानों ने निकाला न्याय मार्च

अखिल भारतीय किसान महासभा और एनएच 333ए संघर्ष समिति के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने किसान न्याय अधिकार मार्च निकाला.

जमुई . अखिल भारतीय किसान महासभा और एनएच 333ए संघर्ष समिति के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में किसानों ने किसान न्याय अधिकार मार्च निकाला. खैरा हाई स्कूल मैदान से शुरू हुई यह पदयात्रा नौडीहा, श्रृंगारपुर, नीमा भछियार, बधवन तालाब, पठान चौक, अस्पताल रोड होते हुए महाराजगंज के रास्ते कचहरी चौक पहुंची, जहां प्रशासन ने मार्च को रोकने की कोशिश की. जिला संयोजक व माले के युवा नेता बाबू साहब सिंह, विभूति सिंह, जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय, खेत मजदूर नेता बसुदेव रॉय के नेतृत्व में निकले इस मार्च में किसानों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रशासन के रोकने के बावजूद किसान डीएम से वार्ता की मांग पर अड़े रहे. काफी बहस के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ और सहायक भू-अर्जन पदाधिकारी को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. एसडीओ ने किसानों के मांगों को उचित बताते हुए किसानों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज होगा. संघर्ष समिति के जिला संयोजक बाबू साहब सिंह ने एनएच 333ए के रियलाइन्मेंट की मांग करते हुए कहा कि किसानों के पक्के मकान टूटने से बचाए जाएं. वही समाजसेवी विभूति सिंह ने कहा कि शेखपुरा, सिकंदरा, जमुई, खैरा, सोनो, झाझा के हजारों किसान कौड़ी के भाव जमीन देने को तैयार नहीं हैं. जबकी कंचन रजक ने डबल इंजन सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर निशाना साधते हुए आंदोलन को और उग्र करने का आह्वान किया. मौके पर मो हैदर, दिनेश पंडित, मनीष साह, अरुण साह, दयानंद पंडित, अनिल पंडित, राणा सिंह, प्रदीप पांडेय, सुभाष सिंह, गुलटन पुजिहार, ललन रावत, चंद्रशेखर सिंह, रमेश मांझी, रोहित मांझी, धर्मेंद्र मांझी समेत दर्जनों किसान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel