सरौन. चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित कुशल युवा केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दिसंबर 2024 बैच के सभी छात्र-छात्राओं को विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन केंद्र संचालक साईं शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ज्वाइंट एमडी सुनील कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस मौके पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि निरंतर अपने आपको इसी तरह आगे बढ़ते रहें यही मेरी शुभकामना है. साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक माह जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जिला में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं. जिसमें आप सभी भाग लेकर अपने आप को सबल बना सकते हैं. वही प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं ने तीन माह के केवाईपी कोर्स से प्राप्त अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि के वाई पी द्वारा जो मुझे प्रशिक्षण मिला है वह मेरे प्रतियोगिता में काफी सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक पिंकू कुमार वर्मा, मुंशी कुमार दास, पंकज कुमार यादव, रोहित कुमार, लाली कुमारी, व टिंकु कुमार रजक मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों ने स्वागत गान के साथ शुरू किया एवं अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही 100 प्रतिशत उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को संचालक के द्वारा मेडल प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है