27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमरण अनशन कर रहे डॉ धर्मेंद्र सिन्हा की तबीयत बिगड़ी

30 घंटे बीतने के बाद भी किसी अधिकारी या चिकित्सक ने नहीं ली खोज खबर

चकाई. अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में जनसुराज पार्टी के नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिन्हा आमरण अनशन पर बैठे हैं. 30 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई भी पदाधिकारी उनसे मिलने या उनकी मांग के बारे में पूछने नहीं आय. यहां तक की उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी अब तक कोई मेडिकल टीम मौके पर नहीं पहुंची. अधिकारियों एवं चिकित्सकों के इस रवैये की काफी चर्चा हो रही है. शनिवार एक बजे के करीब उन्हें आमरण स्थल पर बैठे-बैठे चक्कर आ गया. जिसे देख उनके समर्थक घबरा गये, फिर उन्हें ग्लूकोज पानी पिलाया गया, तब जाकर उनकी स्थिति में सुधार हुआ. वहीं शनिवार को भी उनके समर्थन में उनके दर्जनों समर्थक एवं स्थानीय लोग उनके साथ बैठे. उनके समर्थकों ने कहा कि स्थानीय बीडीओ, सीओ को कम से कम मौके पर आकर आमरण अनशन कर रहे डॉ धर्मेंद्र सिन्हा से बातचीत करनी चाहिए. अगर इस बीच कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. वहीं शनिवार को पार्टी के युवा अध्यक्ष रंजीत कुशवाहा, महिला अध्यक्ष मालती देवी, उपाध्यक्ष मंजू वर्मा, सदस्य अनार देवी, कविता देवी, प्रियंका कुमारी, वार्ड सदस्य चंद्रकांत ठाकुर, अर्जुन दास, दिनेश साह, मो शरीफ आलम, मो आसीन, सुबोध यादव, कमलेश्वर दास, अर्जुन पंडित, लालू कुमार, उमेश कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा, दशरथ ठाकुर, आशीष कुमार सिंह, संजय कुमार चौधरी आदि लोगों ने आमरण स्थल पर पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उनका समर्थन किया. मालूम हो कि अपनी पांच सूत्री मांगों कि लेकर डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने शुक्रवार से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में आमरण अनशन प्रारंभ किया. उन्होंने बताया कि आमरण अनशन की जानकारी लिखित रूप से 22 मई को ही जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार, जिलाधिकारी जमुई, बीडीओ, सीओ, सहायक अभियंता पीएचईडी आदि के अधिकारियों को दे दी थी, पर अब तक किसी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया. वहीं उन्होंने पुनः दोहराया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, तब तक अनशन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel