9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने किया नारी अदालत का शुभारंभ

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने नारी अदालत का शुभारंभ किया.

जमुई. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने नारी अदालत का शुभारंभ किया. जानकारी देते डीपीआरओ बिनोद प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में नारी अदालत की शुरुआत केवल दो जिला बेगूसराय और जमुई में की गयी है. जमुई में इसका संचालन महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत किया जायेगा. जिले में नारी अदालत का संचालन पांच पंचायत दौलतपुर (जमुई), गोपालपुर (खैरा), इंटासागर (सिकंदरा), पैरा मटियानी (सोनो) और बाराडीह (झाझा) में किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि इन सभी पंचायतों के मुखिया महिलाएं हैं, जिससे पंचायत स्तर पर महिलाओं की सहभागिता और नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा. नारी अदालत में मुख्यतः घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों, महिला उत्पीड़न और अन्य विवादों के निबटान पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इससे महिलाओं को न्याय के लिए गांव से बाहर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सहारा व समाधान मिल सकेगा. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त सुभाषचंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता नागमणि वर्मा, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel