चकाई. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को चकाई मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन में किया गया. जिसमें पार्टी के मंडल कमेटी विस्तार पर चर्चा की गयी. वहीं बैठक क़ो संबोधित करते हुए करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द ही चकाई मंडल कमेटी का विस्तार किया जायेगा. वहीं भाजपा के नेता अंगराज राय ने संगठन कि मजबूती पर जोर दिया. बैठक में जिला उपाध्यक्ष संतु यादव, अमित कुमार दुबे, धर्मवीर आनंद, राज बिहारी शुक्ला, दीपक शर्मा, भुनेश्वर यादव, धीरज कुमार निराला, नरेश महतो, पवन बर्णवाल, लीलो साह सहित दर्जनों भजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

