12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट के प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

जिला शिक्षा विभाग ने गुरुवार को अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है.

शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई गिद्धौर. जिला शिक्षा विभाग ने गुरुवार को अनुशासनात्मक कदम उठाते हुए प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को निलंबित कर दिया है. डीईओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापक पर छात्र कोष और विकास कोष के खाते के संचालन में विभागीय नियमों की अनदेखी करने तथा क्षेत्रीय बैंक को गुमराह कर मनमाने ढंग से राशि की निकासी करने का आरोप प्रमाणित पाया गया. इतना ही नहीं, विकास कोष के संचालन में क्षेत्रीय विधायक की स्वीकृति की भी उपेक्षा की गयी. विभाग ने संतोष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 संशोधित की प्रासंगिक कंडिका के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय बीईओ, गिद्धौर के कार्यालय को बनाया गया है. साथ ही नियमावली के अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जायेगा. इस आदेश की प्रतिलिपि संतोष कुमार सहित उच्च विद्यालय धोबघट व बीईओ गिद्धौर एवं डीपीओ को आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गयी है, शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई को विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता और अनुशासन स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel