20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने की गांव में सोलर लाइट लगाने की मांग

ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन किया गया.

जमुई. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के 27वें दिन जिले के बरहट, गिद्धौर, जमुई सदर, सिकंदरा, अलीगंज, खैरा, सोनो, चकाई एवं लक्ष्मीपुर प्रखंडों में दो पालियों में संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. झाझा प्रखंड की चार पंचायतों-बोरबा, कनौदी, करहरा एवं तेलबा बाजार में सुबह और शाम दो संवाद रथों के माध्यम से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जनजागरूकता अभियान में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक महिलाएं भाग ले रही हैं और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रही हैं. संवाद मंच महिलाओं को केवल जानकारी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें अपनी समस्याएं व आकांक्षाएं साझा करने का सशक्त मंच भी प्रदान कर रहा है.

अमरथ पंचायत में रहा उत्साहपूर्ण माहौल

बुधवार को सदर प्रखंड के अमरथ पंचायत स्थित रानी ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. इस मौके पर बीडीओ अविनव मिश्रा भी उपस्थित रहे. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और महिला संवाद कार्यक्रम इसी दिशा में एक प्रभावी पहल है. कार्यक्रम के दौरान दुर्गा जीविका समूह की कौशिला देवी ने वार्ड संख्या 11 में जलजमाव की समस्या को उठाया, वहीं अन्य महिलाओं ने टेन प्लस टू विद्यालय में नियमित शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने और गांव में सोलर लाइट लगाने की मांग की. बीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर मुख्यमंत्री का संदेश पत्र और सरकारी योजनाओं से संबंधित लीफलेट भी वितरित किए गए.

अब तक 11 हजार से अधिक महिलाओं ने रखीं अपनी आकांक्षाएं

महिला संवाद कार्यक्रम की जिम्मेदारी बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) को दी गई है. 18 अप्रैल से शुरू हुए इस राज्यव्यापी अभियान के तहत अब तक जिले के 583 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं, जिनमें कुल 11 हजार से अधिक महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं एवं समस्याएं साझा की हैं. कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं में सोनम कुमारी, पिंकी देवी, मीना देवी, सीमा देवी समेत अन्य ग्रामीण महिलाएं भी शामिल थीं. महिला संवाद के माध्यम से यह स्पष्ट हो रहा है कि ग्रामीण महिलाएं अब न केवल जागरूक हो रही हैं, बल्कि समाज में बदलाव की दिशा में अपनी भूमिका भी मजबूती से निभा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel