15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना में अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के नाम पर लाभार्थियों से अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया.

चकाई. प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे के नाम पर लाभार्थियों से अवैध वसूली के खिलाफ भाकपा माले ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया. माले समर्थकों ने इससे पहले चकाई प्रखंड के सार्वजनिक स्थलों, चौक-चौराहों पर पोस्टर चिपका कर पीएम आवास योजना में हो रही अवैध वसूली का विरोध किया था. पोस्टर के माध्यम से कहा गया था कि अगर इसपर रोक नहीं लगायी गयी, तो 18 मार्च को भ्रष्ट अधिकारियों और आवास सहायक कर्मचारियों के मुंह पर कालिख पोती जायेगी. माले के इस आंदोलन को देखते हुए मंगलवार को चकाई प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. जब भाकपा माले के समर्थक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रखंड कार्यालय की ओर बढ़े, तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद माले के नेताओं ने वहीं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माले के जिला महासचिव शंभू शरण ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है कि चकाई प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के सर्वे के नाम पर लोगों से 2 हजार से 3 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. जो लोग पैसे नहीं दे रहे, उनका जियो टैग तक नहीं किया जा रहा. हमने इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसीलिए हम लोगों ने आज यह फैसला लिया है. माले के प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने आरोप लगाया कि गरीब लोग जेवर बंधक रखकर और बकरियां बेचकर आवास सहायकों को पैसे दे रहे हैं ताकि उनका आवास बने. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला स्तर तक कोई भी इनकी आवाज सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए हम यह कदम उठा रहे हैं. अंचल कार्यालय में बिना पैसे लिए कोई काम नहीं हो रहा है. इसके अलावा, श्रम विभाग द्वारा एक दिन में 200 लोगों के खातों में लाखों रुपये का ट्रांसफर किया गया, जबकि उसी दिन इंटरनेट सेवा बंद थी और इन कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर थी. इस मामले की जांच की मांग की गई है. माले के जिला सचिव शंभू शरण ने कहा कि हम आवास सहायकों को एक मौका दे रहे हैं. अगर वे चार-पांच दिन के भीतर अवैध वसूली की गई राशि वापस कर देते हैं, तो हम इस मामले को खत्म मानेंगे. अन्यथा हम उनके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे और उन्हें सेवा से बर्खास्त कराएंगे. इस दौरान माले के कालू मरांडी, वासुदेव राय, कंचन राय, मो. सलीम, मनोज कुमार पांडेय, बाबु साहब सिंह, आदिवासी नेता कालू मरांडी, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किस्कू, संजय कुमार राय, खुबलाल राणा, राहुल कुमार यादव, मो. सलीम अंसारी, मतला मरांडी, लखिया टुडू, एलियास हेम्ब्रम, सीताराम यादव, परमेश्वर यादव, अजीम अंसारी, एक्टू नेता बासुदेव राय और अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel