गिद्धौर. सरकार की महत्वाकांक्षी बिहार दर्शन योजना के तहत सरकारी विद्यालयों के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराने की दिशा में राज्य पथ परिवहन निगम सक्रिय हो गया है. निगम के क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जमुई को पत्र भेजकर अपील की है कि परिभ्रमण के लिए विद्यालयों द्वारा निगम की बसों का उपयोग सुनिश्चित किया जाये.
क्षेत्रीय प्रबंधक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पत्रांक 792 (दिनांक 05/12/25) के माध्यम से बताया है कि यह योजना बच्चों के बौद्धिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों से होने वाली परिभ्रमण यात्रा के लिए निगम द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बस सेवाओं का प्राथमिकता से उपयोग करना चाहिए.विद्यालयों को निर्देशित करने का अनुरोध
निगम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे जिले के सभी संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापकों और पदाधिकारियों को परिभ्रमण नीति के अनुसार बसों का उपयोग करने के लिए निर्देशित करें. पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि निगम की बसें सुरक्षित, सुविधाजनक और सरकारी दरों के अनुरूप आसानी से उपलब्ध हैं.निगम का कहना है कि इन बसों का उपयोग करने से बच्चों की यात्राएं न केवल सुरक्षित होंगी, बल्कि योजनानुसार समयबद्ध ढंग से पूरी की जा सकेंगी.
बसों की बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बस की बुकिंग के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, भागलपुर द्वारा मोबाइल नंबर 8835976001 जारी किया गया है, जिस पर विद्यालय अपनी परिभ्रमण तिथियों के अनुसार बुकिंग करा सकते हैं. निगम की इस पहल से उम्मीद है कि जिले के अधिक से अधिक सरकारी विद्यालय बिहार दर्शन योजना का लाभ बच्चों तक पहुंचा सकेंगे और शैक्षणिक पर्यटन को गति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

