8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना योजना का बोर्ड लगाये हो रहा है नाला का निर्माण

नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संवेदक बिना योजना का बोर्ड लगाये नाला का निर्माण कार्य करवा रहे हैं.

जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में संवेदक बिना योजना का बोर्ड लगाये नाला का निर्माण कार्य करवा रहे हैं. इस कारण लोगों को पता ही नहीं चल पा रहा है कि यह किस योजना के तहत निर्माण कार्य हो रहा है. आम आदमी की तो बात छोड़िए खुद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी नहीं पता होता है कि कौन सा नाला या सड़क किस योजना के तहत निर्माण हो रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में सड़क या नाला निर्माण कार्य से पहले निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड लगना अनिवार्य होता है. स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा इसलिए किया जाता है कि संवेदक निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर सकें और किसी को पता भी नहीं चले. योजना पूरा होने के बाद योजना का बोर्ड लगा दिया जाता है. वर्तमान में शहर के महिसौड़ी मोहल्ला, महाराजगंज स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के समीप तथा कचहरी रोड़ में नाला निर्माण कार्य हो रहा है. महिसौड़ी और कचहरी रोड़ के नाला निर्माण स्थल पर योजना का बोर्ड लगाये बिना ही 50 फीसदी से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि राजकीय बुनियादी विद्यालय के समीप 25 फीसदी कार्य पूरा कर लिया है.

क्या है नियम

नियम के मुताबिक निर्माण स्थल पर कार्य प्रारंभ के दौरान ही योजना स्थल पर साइन बोर्ड लगाना है जिसमें योजना का नाम, निर्माण की लागत, अभिकर्ता / संवेदक का नाम, प्राक्कलित राशि अंकित किया जाता है. ताकि निर्माण की गुणवत्ता और लोगों के बीच अन्य जानकारी बनी रहे. लेकिन नप के अधिकारियों को इन नियमों की कोई परवाह नहीं है. सूत्रों पर भरोसा करें तो इन निर्माण स्थल पर इंजीनियर की भी मौजूदगी नहीं रहती है. इस कारण संवेदक अपने मन माफिक कार्य कर सरकारी राशी का बंदरबांट कर लेते हैं.

कहते हैं नप अध्यक्ष

नगर अध्यक्ष मो हलीम उर्फ लोलो ने बताया कि कार्य प्रारंभ के समय ही कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड लगाना अनिवार्य है. यह सब जेई की लापरवाही से हो रहा है. अविलंब इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel