9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यू सेंट जेवियर हाई स्कूल में लगा बाल मेला, बच्चों ने लगाये विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल

बाल दिवस के अवसर पर न्यू सेंट जेवियर हाई स्कूल, घोरमो में बाल मेला का आयोजन किया गया.

सरौन. बाल दिवस के अवसर पर न्यू सेंट जेवियर हाई स्कूल, घोरमो में बाल मेला का आयोजन किया गया. मेले में बच्चों ने विविध व्यंजनों के आकर्षक स्टॉल लगाकर अपनी रचनात्मकता और हुनर का प्रदर्शन किया. गोलगप्पा, चाउमीन, मोमोज, बर्गर, चाय, पकौड़ी, चाट, ठेकुआ, गुजिया, चॉकलेट और केक जैसे आइटम्स के स्टॉल बच्चों ने स्वयं तैयार किए थे, जिनकी अभिभावकों ने खूब सराहना की. मेले में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चे जहां अपने स्टॉल संभालते दिखाई दिए, वहीं उनके माता-पिता भी बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनके प्रयासों का आनंद लेने पहुंचे. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिन्हा, उप-प्राचार्य राजेंद्र सिन्हा और इंचार्ज राकेश कुमार मौजूद थे. सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें किताबों से इतर सामाजिक व व्यावहारिक सीख प्रदान करते हैं. अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा किए गए आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ जिम्मेदारी और टीमवर्क की भावना विकसित होती है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel