15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शतरंज में बच्चों ने दिखाया रणनीतिक कौशल, किये गये पुरस्कृत

इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अलीगंज प्रखंड के निजी विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

अलीगंज . इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एक दिवसीय चेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें अलीगंज प्रखंड के निजी विद्यालयों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इंडिपेंडेंट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से केवल मन ही नहीं, बल्कि तन का भी विकास होता है. उन्होंने बच्चों को चेस के मूल नियम, रणनीतियों, इस खेल से एकाग्रता, मानसिक विकास और निर्णय क्षमता में होने वाले लाभ से अवगत कराया. प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, उत्साह और गहरी रुचि देखने को मिली. आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की तार्किक क्षमता, धैर्य तथा खेल भावना को मजबूत करते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित इंटरनेशनल कोच सुप्रिया भारद्वाज ने बच्चों को शतरंज सीखने के उपयोगी तरीके बताया, जिसके बाद बच्चे विशेष रूप से उत्साहित नजर आये. अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला सचिव वेद प्रकाश, प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर कुमार, प्रखंड सचिव अभय मोहित, कोषाध्यक्ष जोनी जोसेफ, आदित्य, धनराज, प्रभाकर कुमार और आरके सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने प्रतियोगिता को सफलता बनाने में सराहनीय योगदान दिया. इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel