15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का उद्भेदन, दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने जाली दस्तावेज़ तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

जमुई . पुलिस ने जाली दस्तावेज़ तैयार करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि कचहरी चौक के पास कुछ लोग जाली जन्म प्रमाण पत्र बनाने का अवैध काम कर रहे हैं. इस सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस उपाधीक्षक साइबर के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तथ्य की जांच की. जांच में सामने आया कि जंगलिया बाबा मार्केट के पास बने चंदन आधार केंद्र में फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र, जाली मोहर, सिग्नेचर, जन्म प्रमाण पत्र और बच्चों के आधार कार्ड तक बनाये जा रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर खैरा थाना क्षेत्र के बादिलडीह निवासी चंदन कुमार पिता अजीत ठाकुर एवं चंदन कुमार पिता धनेश्वर साह को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण जब्त किये हैं. इसमें लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर, कीबोर्ड, फर्जी मुहर, बायोमेट्रिक डिवाइस, जाली जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी आधार एनरोलमेंट फॉर्म, आवासीय प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट मार्कशीट की फर्जी कॉपी और विभिन्न विभागों की नकली सीलें शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. टीम में पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार के अलावा साइबर थाना के अधिकारी और जवान शामिल थे. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज कई लोगों द्वारा विभिन्न सरकारी कार्यों में उपयोग किए जा चुके हो सकते हैं जिसको लेकर आगे जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel