लक्ष्मीपुर . पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद बुधवार को लक्ष्मीपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना में दर्ज सभी कांडों की समीक्षा की और लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया. उन्होंने जांच अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना में दर्ज कांड के निष्पादन में गंभीरता लाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि निर्दोष व्यक्ति फंसे नहीं और दोषी किसी भी हालत में नहीं बचे. उन्होंने थानाध्यक्ष आलोक कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि जेल से बाहर घूम रहे अपराधियों पर नजर बनाये रखें. ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से पुलिस गश्त करने, अवैध बालू उठाव, खरीद-बिक्री की रोकथाम व शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया और थाना परिसर की स्वच्छता बनाये रखने को लेकर भी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण के तहत थाना का जायजा लिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के साथ-साथ सभी पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है