चंद्रमंडी. चंद्रमंडीह गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में गिरिजा साह एवं राजू साह के परिवार के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक पक्ष के गिरिजा साह, रामचंद्र साह, गीता देवी एवं लीलावती कुमारी घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोगों के घायल होने की सूचना है. इधर घटना के बाद गंभीर रूप से घायल गिरिजा साह को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया है. वहीं खबर भेजे जाने तक किसी भी पक्ष के द्वारा थाने में घटना को लेकर लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है