13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : सलैया मैदान से शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

किऊल नदी के किनारे से शव बरामद

खैरा.

थाना क्षेत्र के बेला गांव स्थित सलैया मैदान में किऊल नदी के किनारे से एक शव बरामद किया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि उस व्यक्ति की हत्या कर उसे वहां लाकर फेंका गया है. शव की शिनाख्त बेला गांव निवासी 50 वर्षीय भरोसी मांझी पिता माधो मांझी के रूप में की गयी है. शव बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना पाकर खैरा थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंची. निरीक्षण किया और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. शव मिलने के बाद परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी देते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया है. प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण सिर के हिस्से में लगी चोट प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि जमुई पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा घटनास्थल से तकनीकी डेटा संकलित किया गया है. पुलिस द्वारा परिजनों से मृतक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेते हुए अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है.

फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जमुई.

जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के बंझुलिया गांव में घरेलू विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक बंझुलिया गांव निवासी मो करीम खान का पुत्र मो आमिर खान है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा गिद्धौर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर युवक का घर में ही विवाद हुआ था. इससे नाराज आमिर खान ने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली. जब तक परिवार वालों की नजर पड़ती या परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें