झाझा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर संध्या को तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित गांधी चौक से निकलकर रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच तक पहुंची. इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय समेत कई गगनभेदी नारे भी लगाये गये. तिरंगा यात्रा में शामिल जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारतीय सैनिकों की शौर्य गाथा व पराक्रम के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि आगामी 13 व 14 अगस्त को हर घर तिरंगा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों से अपने घर व आसपास के घरों में भी तिरंगा लगवाएं. ताकि बच्चों के अंदर देशभक्ति जगे और उन्हें देश के बारे में बृहद जानकारी मिल सके. कार्यक्रम में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी, विनय पांडेय आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय शौर्य गाथा के लेकर हमलोग तिरंगा यात्रा निकाले हैं. मौके पर विंदेश्वरी साव, सुरेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, नरेश यादव, संतोष झुनझुनवाला, विजय अग्रहरी, राजेश कुमार, रंजीता केसरी, सुषमा देवी, भैयालाल मथुरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

