23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे के अंदर बाइक छीनने के मामले का पुलिस ने किया उदभेदन, पांच गिरफ्तार

13 सितंबर को हुई थी घटना

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवा गांव से पहले जंगली इलाके में 13 सितंबर को हुए डकैती कांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को थाना क्षेत्र के बघवा गांव से पहले जंगली क्षेत्र में पहाड़ी के समीप पांच व्यक्तियों ने चुनमाराडीह गांव निवासी गुड्डू पिता कमल यादव के साथ मारपीट की. विरोध करने पर मोटरसाइकिल छीन ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को तीन मोटरसाइकिल व पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव निवासी कुंदन कुमार पिता अशोक राय, रांची जिला अंतर्गत ओपी पाड्डा थाना के रातू रोड निवासी वासु कुमार पिता रंजीत शर्मा, देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर निवासी सूरज कुमार पिता अशोक कुमार, रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू थाना क्षेत्र के बड़काकाना निवासी दीपक कुमार पिता राजकुमार सिंह एवं वीरभूम जिला अंतर्गत गोसेशीया थाना क्षेत्र के सेशीया बीभुम निवासी अरिमद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया की गिरफ्तारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, संजीव कुमार, हरेंद्र कुमार, जिला सूचना इकाई के कर्मी एवं सशस्त्र बल व चालक शामिल थे.

सेंधमारी कर चोरों ने 90 हजार की संपत्ति की चोरी

चकाई. थाना क्षेत्र के मानाकोला गांव में चोरों ने शिबू मरांडी के घर में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर पांच हजार रुपये नकद, जेवरात सहित लगभग 90 हजार के सामान चुरा लिया. पीड़ित गृहस्वामी शिबू मरांडी ने बताया कि रात में जब घर के सभी सदस्य सोये हुए थे तभी चोरों ने शुक्रवार की देर रात्रि सेंधमारी कर घर में रखा 5 हजार रुपया नकद, चांदी के जेवरात सिकड़ी, हसूली, पायल, कांसा का बर्तन, जमीन के कागजात समेत लगभग 90 हजार रुपया की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सुबह 4 बजे के करीब सोकर उठने के बाद मिली. इसकी जानकारी चकाई पुलिस को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel