जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चौडीहा गांव के समीप बीते शुक्रवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक सवार एक युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. युवक द्वारा लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिये देर रात सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी अजय कुमार के पुत्र आशिष कुमार ने बताया कि मैं गिद्धौर स्थित एक जांच घर में काम करता हूं. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की देर रात बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान चौडीहा गांव के समीप तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पीछा करते हुए चलती बाइक में टक्कर मार दिया. इससे मैं बाइक सहित सड़क पर गिर गया. इसके उपरांत उक्त बदमाशों ने मेरा बाइक, मोबाइल, सोने की अंगूठी, दो स्कूली बैग सहित अन्य समान लूट लिया. लूटपाट का विरोध करने पर उक्त बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मैं घायल हो गया. पीड़ित युवक आशिष कुमार ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

