गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी रोहित यादव का बाइक सवार पुत्र सिंटू कुमार शुक्रवार की देर संध्या अज्ञात वाहन के चकमा दिये जाने से दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उक्त युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि सिंटू कुमार अपनी बहन की शादी से जुड़े कुछ सामान खरीदने के लिए अपने साथी के साथ बाइक से गिद्धौर जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन के चकमा देने के कारण उसने अपना असंतुलन खो दिया व बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सदर अस्पताल में सिंटू का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है