चंद्रमंडीह. चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चिहरा थाना क्षेत्र के गंगारायडीह के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में महिला समेत बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी सुंदर किस्कू पिता फचे किस्कू और गोविंद मरांडी पिता शंकर मरांडी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान चिहरा थाना क्षेत्र के गंगरायडीह निवासी सुहाना खातून पति सरफराज अंसारी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक सोहराय पर्व का निमंत्रण देकर चतरो से वापस चकाई आ रहा था. इसी दौरान गंगारायडीह के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में बाइक सवार दो युवक और महिला सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही चिहरा पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया. वहीं अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ प्रतीक प्रिया ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए तीनों घायल को सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक ने बताया कि पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

