Bihar Assembly 2025 News: खैरा . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को रायपुरा पंचायत के हरियाडीह विद्यालय प्रांगण में जीविका दीदी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान जीविका से जुड़ी सभी दीदियां और कार्यकर्ता एकजुट होकर मशाल जुलूस के रूप में गांव-गांव पहुंचे. हाथों में जलती मशाल लिए महिलाएं मतदान के महत्व को लेकर नारे लगा रही थीं. यह मशाल जुलूस हरियाडीह विद्यालय से शुरू होकर टोला चंद्रपुर होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा. रास्ते में लोगों को जागरूक करते हुए जीविका दीदियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की. साथ ही कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश और प्रदेश के उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देना चाहिए. इस मौके पर परियोजना प्रबंधक निरुपम घोष, शालिनी कुमारी, सौरव कुमार, अजीत कुमार, सुधीर कुमार, सीताराम कुमार, दिलीप कुमार, करुणा आनंद, राजेंद्र शर्मा, ममता कुमारी, सरिता कुमारी और सविता देवी समेत कई जीविका दीदियां शामिल थीं. सभी ने एकस्वर में कहा कि मतदाता जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की पहचान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

