जमुई. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर पूरे जिला में मतदाता जागरूकता अभियान जोर सोर से चलाया जा रहां है. इसी कडी़ में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से गुब्बारा उड़ाकर मतदाता जागरूकता अभियान की औपचारिक शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम ने लोगों से अपील की कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने प्रेरणादायक नारे वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है और पहले मतदान, फिर जलपान के जरिये लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए प्रेरित किया. अभियान का संचालन जिला स्वीप कोषांग द्वारा किया जा रहा है. नोडल पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें विद्यालयों और महाविद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, मतदान प्रतिज्ञा, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ नाटक के जरीये लोगो को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहां है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

