Bihar Assembly 2025 News: गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र की कुंधुर पंचायत अंतर्गत पढ़ानेवाले नयागांव में लोक गायक मिथिलेश यदुवंशी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र के महिला पुरुष मतदाता को 11 नवंबर को स्वच्छ लोकतंत्र के निर्माण में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर क्षेत्र वासियों को जागरूक किया. इस दौरान मिथिलेश यदुवंशी ने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक हो मतदान करने बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही. मौके पर ग्रामीण महिला पिंकी कुमारी, राबिया देवी, नीलम कुमारी, मनोरमा देवी, चिंता देवी, रीना रानी, पंचा देवी, बबिता देवी, आभा कुमारी, ज्ञानवती देवी, सविता कुमारी, मंजू देवी, संजू देवी, रेखा देवी,आभा देवी, अनिता देवी सहित कई महिला उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

