11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly 2025 News: बिहार में विकासवादी व विनाशवादी विचारधारा के बीच लड़ाई : सम्राट चौधरी

Bihar Assembly 2025 News: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को चकाई उच्च विद्यालय के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

Bihar Assembly 2025 News: चकाई . बिहार में दो विचारधाराओं के बीच आज जंग जारी है, एक विकासवादी, तो दूसरा है विनाशवादी. बिहार के मतदाता को यह तय करना है कि आपको बिहार में विकास चाहिए या विनाश. यदि विकास चाहिए तो आपको नीतीश व नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना होगा. उक्त बातें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को चकाई उच्च विद्यालय के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं के नेतृत्व में बिहार आज तेजी से विकास कर रहा है. हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक माओवाद को देश से खत्म कर देना है. इसी चकाई में कभी माओवादियों का साया हुआ करता था. आज उससे हमारी सरकार ने आपको राहत दिलायी. नौकरियों में 50 प्रतिशत तक महिलाओं को आरक्षण दिया गया. आज हर महिलाओं के खाते में 10000 रुपया की राशि दी गयी है जिसे कभी लोटानी नहीं पड़ेगी. वहीं दूसरी ओर एक विनाशवादी विचारधारा की सोच लेकर कांग्रेस के सहयोग से लालटेन वाली पार्टी चल रही है, जिसके 15 वर्षों के कार्यकाल को भी आप लोगों ने देखा है शाम में पांच बजे के बाद लोग घरों से निकलते नहीं थे. अपहरण रंगदारी गुंडागर्दी छेड़खानी सरेआम होती थी और ऐसा करने वालों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी. वह दिन भी आपने देखा है जब बिहार का बजट मात्र 28000 करोड़ का हुआ करता था और आज आपके आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार ने बिहार का बजट 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा कर दिया है. अब आपको तय करना है कि आपको किसके साथ जाना है उन्होंने मतदाताओं को सावधान करते हुए कहा कि लालटेन कभी जलाने का काम नहीं करें. लालटेन को हराने का काम करें तभी बिहार में विकास तेजी से हो पायेगा. सभा को अन्य लोगों के अलावा विकास सिंह, जीवन सिंह, शैलेंद्र महतो, कृष्णा कुमार गुप्ता, मनोज पोद्दार, प्रहलाद रावत, मनोरंजन पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, रणजीत सिंह, संतु यादव, भास्कर सिंह, ब्रह्मदेव महतो, नीतीश पटेल, अमित तिवारी, शालीग्राम पांडेय, राजबिहारी शुक्ला, दिलीप उपाध्याय, संतु यादव, शालीग्राम राय, रंजीत सिंह, धर्मवीर आनंद सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel