Bihar Assembly 2025 News: झाझा . आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने उपस्थित लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया. अभाविप छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मतदाताओं को अपने मत का अधिकार प्रयोग करने की विशेषता बता रहे हैं. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शत-प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र बैजला, ताराकुरा, पैरागाहा, चांय समेत विभिन्न गांव में जा-जा कर इस अभियान को चलाया गया. मौके पर कृष्ण कुमार, राहुल ठाकुर, अनिल कुमार ने सम्मिलित रूप से कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. इसे हम लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाते हैं. मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है. इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने मताधिकार का सही उपयोग करने, निष्पक्ष चुनाव में भाग लेने और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है.मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

