11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Assembly 2025 News: थम गया प्रचार का शोर, जिले की चारों विस सीटों पर मतदान कल

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार 11 नवंबर को होगा. जिले की चारों विधानसभा सीटों सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में वोटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Bihar Assembly 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार 11 नवंबर को होगा. जिले की चारों विधानसभा सीटों सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में वोटिंग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बीते 21 अक्तूबर को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की गयी और तब से ही लगातार सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. कई जनसभाएं हुई, कई रोड शो निकाले गए, प्रत्याशियों के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसके बाद रविवार को प्रचार पर विराम लग गया और अब लोग मतदान से पहले अपना गणित लगाने में लग गये हैं. गौरतलब है कि जमुई जिले की सभी चार सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. प्रशासन ने जिले में कुल 1595 मतदान केंद्र बनाये हैं, जहां 12 लाख 70 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 6 लाख 64 हजार 729 पुरुष मतदाता, 6 लाख 5 हजार 460 महिला मतदाता और 18 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं मतगणना की प्रक्रिया 14 नवंबर को केकेएम कॉलेज जमुई में की जायेगी.

झाझा में सर्वाधिक मतदाता, सबसे ज्यादा मतदान केंद्र भी यहीं

चारों विधानसभा क्षेत्रों में झाझा विधानसभा में सबसे अधिक मतदाता हैं. यहां कुल तीन लाख 39 हजार 036 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 1 लाख 77 हजार 241 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 785 महिला और 10 थर्ड जेंडर शामिल हैं. जमुई विधानसभा में 3 लाख 11 हजार 754, चकाई विधानसभा में 3 लाख 18 हजार 938 और सिकंदरा विधानसभा में 3 लाख 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान केंद्रों की संख्या की बात करें तो झाझा में सबसे ज्यादा 413 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चकाई में 410, जमुई में 396 और सिकंदरा विधानसभा में 376 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें 135 शहरी और 1460 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल हैं. कई ऐसे मतदान केंद्र हैं जहां एक ही भवन में दो या अधिक बूथ बनाए गए हैं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

शांतिपूर्ण मतदान को 12 फ्लाइंग स्क्वाॅयड व 15 स्टैटिक टीम की तैनाती

जिला प्रशासन ने चुनाव को भयमुक्त व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में 12 फ्लाइंग स्क्वाॅयड और 15 स्टैटिक टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वाॅयड कार्यरत रहेंगे. इसके अलावा चारों विधानसभा में ऑब्जर्वर और दो-दो वीएसटी की नियुक्ति की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती मतदान केंद्रों पर की जा रही है. मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, दिव्यांग सहायता बूथ और प्राथमिक उपचार केंद्र भी बनाये गये हैं.

अब मतदाताओं की बारी, कल होगा लोकतंत्र का पर्व

चुनावी गहमागहमी और प्रचार-प्रसार का दौर थम चुका है. अब मतदाताओं की बारी है कि वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं. प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि सभी मतदाता 11 नवंबर को घर से निकलें और अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें. जमुई के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक कल लोकतंत्र का उत्सव दिखेगा और जनता तय करेगी कि आने वाले पांच वर्षों के लिए उसके प्रतिनिधि कौन होंगे.

प्रभात अपील :

मतदान एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण की सबसे जरूरी कड़ी होती है. मतदान का अधिकार इस देश के हर नागरिक का सबसे जरूरी अधिकार होता है. ऐसे में प्रभात खबर भी आप से अपील करता है कि आप 11 नवंबर को मतदान में अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य हिस्सा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel