Bihar Assembly 2025 News: जमुई . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय के स्वीप कोषांग के दिशा-निर्देश में पंजीकृत नुक्कड़ नाटक दल स्पैन इंटरनेशनल, पटना द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड कार्यालय के समीप शास्त्री कॉलोनी चौक, सतगामा मोड़, गिद्धौर प्रखंड कार्यालय व गिद्धौर बाजार, इसके अलावा बरहट प्रखंड कार्यालय तथा सिकंदरा के महादेव सिमरिया, सिकंदरा बाजार और प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया. नाटक दल के कलाकारों ने गीत, संगीत, संवाद और हास्य के माध्यम से मतदान के महत्व, नैतिक मतदान, आचार संहिता पालन और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे संदेशों को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. मौके पर उपस्थित मतदाताओं को बताया गया कि जमुई जिले में 11 नवंबर को मतदान होगा. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं को सुगमता और सुविधा के साथ मतदान का अवसर सुनिश्चित कराने की प्रतिबद्धता जतायी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया और मतदान करने का संकल्प लिया. बताया गया कि ऐसे नुक्कड़ नाटक विशेष रूप से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि हर मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

