गिद्धौर. जमुई जिले के बुकार गांव निवासी प्रोग्रेसिव किसान एवं जल-पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे नंदलाल सिंह को वर्ष 2025 का सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरस्कार मिलने जा रहा है. यह सम्मान कृषि मंत्रालय, भारत सरकार एवं कृषि जागरण की ओर से प्रदान किया जाएगा. नंदलाल सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें सम्मानित करेंगे. इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष की लहर है. नंदलाल सिंह ने 2016 में जिले में किसानों को संगठित करने के उद्देश्य से फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की थी. इसके माध्यम से उन्होंने किसानों को आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक पद्धति और जल संरक्षण आधारित खेती के लिए जागरूक किया. नमामि गंगे अभियान और देहरादून स्थित हास्को संस्थान के सहयोग से उन्होंने नदी किनारे बसे किसानों को उन्नत कृषि तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कम पानी में अधिक उत्पादन, फसल विविधीकरण, एवं बाजार उन्मुख खेती को लेकर उन्होंने किसानों को लगातार प्रशिक्षित किया. उनके प्रयासों से जमुई में सब्जी उत्पादन का दायरा बड़े स्तर पर बढ़ा, जिससे कई परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हुए. किसान नंदलाल सिंह ने महिलाओं को भी कृषि आधारित स्वरोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नेचर विलेज संस्थान के माध्यम से उन्होंने महिलाओं को ऑर्गेनिक खेती तथा खेतों से प्राप्त फूल-पत्तियों से हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया, जिससे ग्रामीण महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ी. कृषि, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें कई सामाजिक एवं सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2024 में भी जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उन्हें जल प्रहरी एवं नदी योद्धा के रूप में सम्मान मिला था. किसान नंदलाल सिंह को सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरस्कार मिलने की घोषणा से जिले भर के किसान गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नंदलाल सिंह ने न सिर्फ खेती की दिशा बदली बल्कि किसानों के आत्मविश्वास को भी नयी ऊंचाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

