सोनो. एनएच 333 सोनो डुमरी मार्ग पर स्थित चंद्रशेखर सिंह कॉलेज के समीप शुक्रवार को पिता पुत्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इसमें पिता-पुत्र दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घायल की पहचान सोनो निवासी ज्योति कुमार और उनके पुत्र के रूप में की गयी. डायल 112 नंबर पुलिस टीम ने दोनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद पिता ज्योति कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमुई रेफर कर दिया गया. बताया गया कि ज्योति कुमार और उनका बेटा शुक्रवार को चंद्रशेखर सिंह कॉलेज सोनो डुमरी गए थे. कॉलेज से वापस लौटने के दौरान ही अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. बेटे को बचाने के क्रम में मधुमक्खियों ने ज्योति को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया. चिकित्सक ने ज्योति की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

