जमुई . राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रों-छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य व नशे की समस्या पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला अस्पताल जमुई के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट उदय कुमार थे. उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और नशे की समस्या से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं और नशे की लत से मुक्ति के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में छात्रों-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति से जुड़े सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान दिया. प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ने छात्रों से मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझने और नशे की समस्या से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने और जरूरत पड़ने पर पेशेवर मदद लेने से हिचकना नहीं चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक प्रो गौतम कुमार और प्रो सोनू कुमार ने कार्यक्रम की योजना, वक्ताओं के आमंत्रण और छात्रों को भागीदारी के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्राचार्य ने इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

