जमुई . जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग से गुरुवार को उत्पाद पुलिस ने बोलेरो से 180 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर झारखंड राज्य के देवघर जिले के बरमता गांव निवासी बाबूलाल राय के 36 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर शक के आधार पर एक बोलेरो की जांच की गयी तो वाहन से विभिन्न ब्रांड के 180 लीटर विदेशी शराब बरामदग्की गयी. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

