झाझा. थाना क्षेत्र की बाराजोर पंचायत की धपरी निवासी सुमेश कुमार ने थाना में बाइक चोरी को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में बताया कि बीते गुरुवार रात्रि हम बाइक घर के बाहर लगा कर खाना खा कर सो गये. जब सुबह उठे तो देखा मेरा बाइक अपने स्थान से गायब है. जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो पता चला कि करीब 3:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक की चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

