जमुई. जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खादीग्राम चौक के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने वृद्ध को सदर अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. घायल वृद्ध खादीग्राम निवासी कैलाश प्रसाद है. बताया जाता है कि कैलाश प्रसाद दूध लेकर घर जा रहे थे और वे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गये. फिलहाल कैलाश प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है