चकाई. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित पुस्तकालय भवन में जल्द ही आंबेडकर पुस्तकालय खुलेगा. यह आम लोगों के सहयोग से खोला जायेगा. उक्त बातें बीडीओ मनीष आनंद एवं अवर निबंधन पदाधिकारी नवलेश रजक ने संयुक्त रूप से शनिवार को बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आंबेडकर भवन परिसर में कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर में आंबेडकर पुस्तकालय का भवन बनकर तैयार है. अब उसमें सामूहिक प्रयास से आंबेडकर पुस्तकालय खोला जाएगा. इलाके के छात्र-छात्राओं को इससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का सपना था लोगों को शिक्षित बनाने का. उनके सपने को इस लाइब्रेरी के माध्यम से पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही आंबेडकर जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता, क्विज, भाषण प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, नाटक, संगोष्ठी आदि भी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इससे पहले मौजूद लोगों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दीप प्रज्वलन, बुद्ध वंदना का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नारायण दास ने किया. समारोह को प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिला पार्षद सलोमी मुर्मू, अंचलाधिकारी राज किशोर शाह, भुनेश्वर पासवान, नकुल यादव, पृथ्वीराज हेंब्रम, उपेंद्र शर्मा, लालू ललन, जयप्रकाश पासवान, अनिल गौतम, मनोज पोद्दार, कांग्रेस दास, राजीव पासवान, कुलदीप दास, महेंद्र दास मनोज दास, अमीर दास, जयदेव दास सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

