सोनो. टीआरई-3 के 98 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुधवार को बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार की देखरेख में नियुक्ति पत्र बांटे गये. इनमें कक्षा 1 से 5 तक के 35, कक्षा 6 से 8 तक के 18, कक्षा 9 से 10 तक के 27 और कक्षा 11 से 12 तक के 18 अभ्यर्थी शामिल थे. समारोह में शिक्षकों को उनके कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गयीं. कई अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा किये. मौके पर लेखापाल राजीव कुमार, डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार और शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है