23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 91 लोगों ने करायी आंखों की जांच

जिले के बरहट प्रखंड के नक्सल प्रभावित अतिपिछड़े गांव गुरमाहा और चोरमारा में बुधवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से अखंड ज्योति संस्थान ने संयुक्त रूप से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया.

जमुई. जिले के बरहट प्रखंड के नक्सल प्रभावित अतिपिछड़े गांव गुरमाहा और चोरमारा में बुधवार को 215 बटालियन सीआरपीएफ के सहयोग से अखंड ज्योति संस्थान ने संयुक्त रूप से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया. दिनभर चले इस शिविर में ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई, दवाइयां और चश्मे वितरित किए गए तथा जरूरतमंदों को ऑपरेशन की सलाह दी गई. शिविर में कुल 91 लोगों की जांच हुई. इसमें चोरमारा कैंप में 33 में से 10 और भीमबांध में 58 में से 28 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए. डॉक्टरों की टीम ने इन मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन कराने का भरोसा दिलाया. अखंड ज्योति संस्थान के चिकित्सकों ने बताया कि यह शिविर संस्थान के कल्याणकारी कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दूरदराज और गरीब तबकों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है. उन्होंने सीआरपीएफ के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनके बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं था. वहीं, सीआरपीएफ के कमांडेंट ने कहा कि बल आम जनता के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है और ऐसे कार्यक्रमों में आगे भी सहयोग जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel