जमुई. शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम व जिला पुलिस एक्टिव मोड में कार्य कर रही है. बुधवार की देर रात सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सौरव के नेतृत्व में छोटू महाराजा हॉल के समीप वाहन जांच के दौरान दो कारों से पुलिस ने 23 पेटी यानि 206 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर गिरिडीह जिले के कारहरबाड़ी पचम्बा निवासी देव कुमार चौधरी, बिक्की राय व घाटाडीह निवासी बिक्रम कुमार हुई है. प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष शेखर सौरव ने बताया कि अवैध शराब की खेप सदर थाना क्षेत्र से गुजरने की सूचना छोटू महाराजा हाल के पास वाहनों की जांच की गयी. तालाशी के दौरान दोनों कारों से 23 पेटी यानि 206 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब झारखंड के गिरिडीह से सिकंदरा की ओर लायी जा रही थी. फिलहाल तीनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

