जमुई. जिला मुख्यालय स्थित राजा मैरेज हॉल में बुधवार को हज पर जा रहे हज यात्रियों को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई. कार्यक्रम का आयोजन सुन्नी उलेमा बोर्ड़ शाखा-ए-दार-ए-सरिया बोर्ड़ के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी के नेतृत्व में किया गया. मौके पर बोर्ड़ के अध्यक्ष मौलाना कादरी ने कहा कि प्रत्येक धनवान मुस्लिम पर जिंदगी में एक मरतवा हज फर्ज है, इसलिए मेरे समाज में जो लोग धनवान हैं और वे लोग हज नहीं किए हैं तो वे लोग हज यात्रा पर अवश्य जायें. उन्होंने बताया कि जिले से कुल 19 महिला-पुरुष हज के लिए मक्का-मदीना जा रहे हैं. कार्यक्रम के उपरांत हज यात्रियों को सुन्नी उलेमा बोर्ड़ के सचिव मौलाना जियाउल रसूल गफ्फारी व अध्यक्ष मौलाना मोईनुल कादरी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान मौलाना अबुल कलाम साहब, मौलाना कमाल साहब, हाफिज़ ताजीम, हाजी फारुक साहब, राजा रेडीमेड के प्रोपराइटर मो गुड्डू , मो सेराज, मो जमशेद, शहबाज, मो अफ़सर, मुफ्ती इमामुद्दीन साहब, मौलाना सफीउल्लाह रजवी, हाफिज़ महफुज, साहब हाफिज़ अकबर, डबलु साहब, मौलाना मोबारक साहब, कारी इकराम साहब, हाफिज़ जहुर, हाफिज़ आसिफ, हाफिज़ अब्दुल हलीम, हाफिज़ इज़राईल साहब, हाजी हकीम साहब, समीरुद्दीन साहब, हाफिज़ अजमल, हाफिज़ लुकमान साहब व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

