चंद्रमंडीह. बिजली विभाग चकाई के कनीय विद्युत अभियंता कृष्णकांत के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध रूप से बिजली उपभोग करने वाले लोगों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल चौदह लोग अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए पाये गये. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चौफला गांव निवासी दासो दास, मेमो दास, केवल दास, राजकिशोर दास, महेंद्र दास व पंकज कुमार दास, ककोरिया गांव निवासी पांचू यादव, जितेंद्र पासवान, मोहनपुर निवासी सूरज यादव, मुनिया देवी पति भीम यादव, अर्जुन यादव, सुरेश यादव, कामदेव यादव तथा महुलिया निवासी नेपाल यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इस दौरान दासो दास पर 37240 रुपये, मेमो दास पर 35288 रुपये, केवल दास पर 29528 रुपये, राजकिशोर दास पर 33416 रुपये, महेंद्र दास पर 14430 रुपये, पंकज कुमार दास पर 12485 रुपये, पांचू यादव पर 18392 रुपये, जितेंद्र पासवान पर 23112 रुपये, सूरज यादव पर 5930 रुपये, मुनिया देवी पर 8535 रुपये, अर्जुन यादव पर 17742 रुपये, सुरेश यादव पर 5181 रुपये, कामदेव यादव पर 5181 रुपये तथा नेपाल यादव पर 12059 रुपये का जुर्माना लगाया गया. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि उक्त सभी चौदह अभियुक्तों के विरुद्ध चंद्रमंडीह थाने में विद्युत अधिनियम की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी अभियान में मानव बल सचिन पासवान, संदीप पांडेय सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

