जमुई की घटना, नाराज परिजनों ने किया हंगामा
सांस से संबंधित बीमारी का इलाज कराने आया था सदर अस्पताल
जमुई : सदर अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण खैरा प्रखंड क्षेत्र के नरियाना गांव निवासी हरेराम पासवान की मौत इलाज के दौरान हो गयी
इससे आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को सदर अस्पताल में हंगामा किया. आक्रोशितों ने कहा कि अस्पताल की लचर व्यवस्था के कारण हरेराम पासवान की मौत हुई है. मृतक के भाई गौतम पासवान ने बताया कि 24 वर्षीय भाई हरेराम पासवान को सांस से संबंधित परेशानी होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
आवश्यक जांच के बाद डॉक्टर ने उसे आपातकालीन कक्ष में भर्ती किया. कुछ ही देर के बाद उसकी तबीयत को बिगड़ने लगी़ डॉक्टर ने स्वास्थ्यकर्मी को ऑक्सीजन लगाने को कहा, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं था. काफी खोजबीन के बाद भी आॅक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो सकी़ इसके बाद युवक ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के कारण ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया िक सदर अस्पताल व्यवस्था अच्छी नहीं है. डॉक्टरों ने भी ध्यान िदया. सूचना मिलने पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ नौशाद अहमद पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों शांत कराया.
उपाधीक्षक ने कहा, अस्पताल में कितने सिलिंडर, मैं नहीं जानता
चार सिलिंडर थे, पर सभी खाली
100 बेड वाले सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा को लेकर ऑक्सीजन के चार सिलिंडर रखे गये हैं. लेकिन, सभी खाली पड़े थे़ इससे पहले पाइप के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन दिया जाता था, लेकिन कई महीनों से पाइप की व्यवस्था खराब हो गयी है़ इसके कारण सिलिंडर के माध्यम से ही मरीज को ऑक्सीजन दिया जाता है. लेकिन एक भी सिलिंडर में ऑक्सीजन नहीं था.
वर्तमान में ऑक्सीजन
व्यवस्था की पूरी जानकारी मुझे नहीं है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अस्पताल प्रबंधक से जानकारी ली जायेगी. इसके बाद इंतजाम किया जायेगा़
डॉ नौशाद अहमद, अस्पताल उपाधीक्षक