झाझा : रेलवे बोर्ड द्वारा माल गाड़ियां को चलाने के उद्देश्य से बुधवार को अप लाइन में 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान झाझा- किऊल- बरौनी के रास्ते लंबी दूरी की कई मालगाड़ियों को सवारी गाड़ियों को रोककर चलायी गयी. पूरे फ्रेट कोरिडोर के दौरान आठ मालगाड़ियां को इस रास्ते चलायी गयी.
Advertisement
4 घंटे के फ्रेट कॉरिडोर में आठ माल गाड़ियां चलायी गयीं, चार ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें हुईं लेट
झाझा : रेलवे बोर्ड द्वारा माल गाड़ियां को चलाने के उद्देश्य से बुधवार को अप लाइन में 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान झाझा- किऊल- बरौनी के रास्ते लंबी दूरी की कई मालगाड़ियों को सवारी गाड़ियों को रोककर चलायी गयी. पूरे फ्रेट कोरिडोर के दौरान आठ मालगाड़ियां को इस रास्ते चलायी गयी. फ्रेट […]
फ्रेट कॉरिडोर के बाबत स्टेशन प्रबंधक एसएम सोरेन ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने मालगाड़ियों को पास कराने के उद्देश्य से बुधवार को 4 घंटे का अपलाइन में फ्रेट कॉरिडोर लिया था. इस कारण हावड़ा-मोकामा सवारी गाड़ी संख्या 53049 अप एवं 53050 डाउन को रद्द कर दिया गया. जबकि हटिया- पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18622 अप को 3 घंटे की देरी से चलायी गयी.
4 घंटे तक लगातार उक्त रेलवे खंड पर ब्लॉक लिए जाने के कारण रेलवे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का झाझा समेत कई स्टेशनों पर सामना करना पड़ा. बताते चलें रेलवे बोर्ड ने सवारी गाड़ी के बजाय मालगाड़ी के परिचालन पर अधिक जोर दिया है. इस कारण फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण पिछले 6 माह से किया गया है. जिसमें सिर्फ मालगाड़ियों को ही चलाई जाती है. इसी के मद्देनजर बुधवार को भी फ्रेट कोरिडोर लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement