झाझा (जमुई) : थाना क्षेत्र के सोहजना निवासी गुरु यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी और शव को दादपुर स्टेशन के पास फेंक दिया. मृतक सोहजना और बोड़वा बस स्टैंड का ठेकेदार था.
बुधवार सुबह राहगीरों ने रेलवे ट्रैक की बगल में एक शव होने की सूचना पुलिस को दी. इसकी सोहजना ग्रामीणों को मिलते ही लोगों का भीड़ जमा हो गयी. मृतक के दामाद दिवाकर यादव, शाला कारू यादव ने बताया कि वे हर दिन जुआ खेलने के उद्देश्य सोहजना स्थित घर से शाम में निकलते थे और नौ-10 बजे तक वापस घर लौट जाते थे.
मंगलवार की शाम घर निकले, लेकिन वे लौटे नहीं. एसडीपीओ रंजन ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के पास से गुरु यादव का बाइक, ₹2000 का नोट, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा एक निजी कंप्यूटर सेंटर का बिल बरामद किया है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने दोपहर एक बजे के बाद सोनो-झाझा-जमुई मुख्य सड़क को कर्पूरी चौक पर शव के साथ जाम कर यातायात बाधित कर दिया.