बरहट : पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ पटना के आदेशानुसार 25 जून से 28 जून तक आयोजित इंटर बटालियन सेक्टर स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सीआरपीएफ 215 बटालियन के सफलता पर अधिकारियों ने हर्ष जताया है.
Advertisement
215 बटालियन सीआरपीएफ के प्लेयर ने जूडो में द्वितीय स्थान हासिल किया
बरहट : पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ पटना के आदेशानुसार 25 जून से 28 जून तक आयोजित इंटर बटालियन सेक्टर स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सीआरपीएफ 215 बटालियन के सफलता पर अधिकारियों ने हर्ष जताया है. पुलिस केंद्र जमुई में रहे सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, उप कमांडेंट सुमन […]
पुलिस केंद्र जमुई में रहे सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार, उप कमांडेंट सुमन संदीप, सुब्रत नायक, अमर राज ने प्रतियोगिता में भाग लिये अपने अधिनस्थ अधिकारी और कर्मियों को बधाई देते हुए बताया कि बिहार राज्य मैं तैनात सभी सीआरपीएफ बटालियन 47, 131, 153, 159, 215 एवं समूह केंद्र मोकामा घाट और मुजफ्फरपुर के कुल 7 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था.
सभी टीमों ने अपने अपने समान भार के प्रतियोगी के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया. कांटे की टक्कर के बीच सीआरपीएफ 215 और 159 के साथ फाइनल मुकाबला खेला गया. रोमांचक मुकाबले में 1 वर्ग में अधिक अंक बनाते हुए 159 प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि 215 दूसरा स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में 215 बटालियन के अजय कुमार सिंह को पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया.
प्रतियोगिता में 215 बटालियन को द्वितीय स्थान प्राप्त करने और बेस्ट प्लेयर के लिए डीआइजी समूह केंद्र मोकामाघाट दिनेश कुमार त्रिपाठी के द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार ने टीम के सभी जवानों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस स्तर को बनाये रखें. इस बटालियन का नाम सीआरपीएफ में सबसे ऊंचे रहे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement