सिकंदरा : एनएच 333ए स्थित सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के अचंभो गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. अचंभो गांव के रंजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पत्नी मुन्नी देवी पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी अचंभो गांव के समीप बस से उतरकर सड़क पार करने के दौरान शेखपुरा से सिकंदरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गयी. गंभीर रूप से घायल हुई मुन्नी देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा लाया गया.
Advertisement
ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, जाम
सिकंदरा : एनएच 333ए स्थित सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के अचंभो गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. अचंभो गांव के रंजन सिंह उर्फ पप्पू सिंह की पत्नी मुन्नी देवी पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी अचंभो […]
जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में शेखपुरा के समीप ही मुन्नी देवी ने दम तोड़ दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग को अचंभो गांव के समीप जाम कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने रहां पहुंचकर जाम हटवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.
इसी दौरान पटना से जमुई जाने के क्रम में सांसद चिराग पासवान का काफिला भी वहां पहुंच गया. सांसद चिराग पासवान ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा दिलवाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद चिराग पासवान ने मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई में भी सहयोग का आश्वासन दिया. सांसद द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement