Advertisement
आधुनिक समय में स्मार्ट शिक्षा आज की जरूरत : डीएम
गिद्धौर : प्रखंड स्थित प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर और प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर अपने बातों को रखते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि समाज में […]
गिद्धौर : प्रखंड स्थित प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर और प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
मौके पर अपने बातों को रखते हुए डीएम श्री कुमार ने कहा कि समाज में शिक्षक की भूमिका अहम है. शिक्षकों को अपने पद की गरिमा के अनुरूप ईमानदारी से कर्तव्य का निवर्हन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में स्मार्ट शिक्षा आज की जरूरत है.
इसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक स्तर और दक्षता को वृद्धि करना है. इस क्लास के संचालन के दौरान छात्रों को विषय और पाठ से जुड़े हुए प्रश्न के बारे में जानकारी दी जायेगी और पुन: उनका जांच परीक्षा भी लिया जायेगा. इसका लगातार मोनिटरिंग भी किया जायेगा.
विद्यालय में स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चों को पढ़ाने वाले दक्ष शिक्षकों को उस्ताद की मानद उपाधि से सम्मानित किया जायेगा. ताकि शिक्षकों में भी शिक्षा के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. इस स्मार्ट क्लास के जरिये विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अंदर सीखने की क्षमता की जांच की जायेगी और टॉप फाइव छात्रों का चयन कर जिला स्तर पर भी इनके शिक्षा कौशल का आंकलन किया जायेगा.
इस दौरान डीइओ विजय कुमार हिमांशु ने भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, बेहतर कक्षा संचालन सहित आवश्यक सुझाव दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय, बीईओ मिथलेश्वर शर्मा, उन्ननयन जमुई टीम की ऋचा चौधरी, निशांत सिंघानिया, अभिमन्यु श्रीवास्तव, मीनाक्षी कुमारी समीर कुमार के अलावे महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर के प्राचार्य मो. मंजूर आलम, शिक्षिका पुष्पम सिन्हा, आर्या सिंह, कृष्णकांत झा, अजय मंडल, गोपाल शंकर दुबे प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय के प्राचार्य ध्रुव कुमार पांडेय के अलावे दर्जनों शिक्षक एवं विभागीय कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement