झाझा : सिकंदरा का एक बच्चा ट्रेन से सफर करने के दौरान अपने पिता से बिछड़ कर झाझा स्टेशन पहुंच गया. उक्त बच्चे को झाझा एसबीआइ एटीएम के गार्ड सुनील कुमार ने आश्रय दिया. भीड़ जमा होने पर गार्ड सुनील कुमार उक्त बच्चे को पूछताछ केंद्र ले गया एवं एनाउंसमेंट करवाया. उसने अपना नाम आर्यन कुमार पिता संजय यादव साकीन पचमहुआ थाना सिकंदरा बताया.
Advertisement
कंदरा से लापता बच्चा झाझा में मिला
झाझा : सिकंदरा का एक बच्चा ट्रेन से सफर करने के दौरान अपने पिता से बिछड़ कर झाझा स्टेशन पहुंच गया. उक्त बच्चे को झाझा एसबीआइ एटीएम के गार्ड सुनील कुमार ने आश्रय दिया. भीड़ जमा होने पर गार्ड सुनील कुमार उक्त बच्चे को पूछताछ केंद्र ले गया एवं एनाउंसमेंट करवाया. उसने अपना नाम आर्यन […]
बाद में बच्चे ने अपना पता सिकंदरा थाना क्षेत्र के पंच महुआ गांव बताया. इस दौरान जब उसके परिजन से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह गर्मी छुट्टी होने के बाद अपने पिता के साथ नानी घर आसनसोल जा रहे थे. तभी वह बच्चा भटक गया व झाझा स्टेशन पर उतर गया. इस बाबत एसबीआइ के गार्ड सुनील कुमार ने बताया कि पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन जाने के बाद एक बच्चा बहुत जोर-जोर से स्टेशन के बाहर रो रहा था.
उसे मैं अपने पास लाकर पूछताछ करने लगा. तब उसने सारी जानकारी दी. बच्चे के परिजन को सूचना मिल गयी थी. बच्चे का एक रिश्तेदार झाझा आरपीएफ पोस्ट पर भी तैनात है. वह बच्चे को साथ लेकर गया. देर शाम तक परिजन बच्चे को लेने के लिए झाझा पहुंच चुके थे. एटीएम गार्ड की तत्परता से बच्चा सकुशल परिजन के पास पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement